नई GST के बाद 10KW का Solar System 2026 में लगाने का खर्चा कितना होगा? कितनी Subsidy मिलेगी – जानिए पूरी डिटेल्स

भारत में सोलर एनर्जी को तेजी से अपनाया जा रहा है और साल 2026 की शुरुआत में हुए नए GST रिफॉर्म्स ने 10 किलोवाट सोलर सिस्टम को आम उपभोक्ताओं के लिए और भी ज्यादा किफायती बना दिया है। बढ़ते बिजली बिल, पावर कट और लंबे समय में होने वाली बचत को देखते हुए आज 10KW रूफटॉप सोलर सिस्टम मिडल क्लास और कमर्शियल यूजर्स दोनों के लिए एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट बन चुका है। इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में समझेंगे कि नई GST के बाद 10KW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है, कितनी सब्सिडी मिलती है, यह साल भर में कितनी बिजली बनाता है और लंबे समय में आपकी कितनी बचत हो सकती है।

10KW Solar System cost after new gst

10KW Solar System साल भर में कितनी बिजली बनाता है?

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम आखिर परफॉर्मेंस के मामले में कैसा रहता है। औसतन एक 10KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम साल भर में करीब 14,000 से 14,500 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है। हालांकि यह आंकड़ा हर जगह एक जैसा नहीं होता क्योंकि यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। आपके शहर का लोकेशन, वहां मिलने वाली धूप की तीव्रता, रोजाना के सनलाइट आवर्स, मौसम, बारिश, कोहरा, छत पर पड़ने वाली छाया, पैनल की क्वालिटी और उनका टिल्ट एंगल ये सभी चीजें जनरेशन को प्रभावित करती हैं।

अगर अलग-अलग शहरों की बात करें तो लखनऊ में 1KW सोलर पैनल से करीब 1310 यूनिट सालाना बिजली बनती है, यानी 10KW सिस्टम से लगभग 13,100 यूनिट। दिल्ली में यह आंकड़ा थोड़ा बेहतर है और यहां करीब 13,300 यूनिट सालाना मिल जाती हैं। बेंगलुरु और भोपाल में लगभग 14,300 यूनिट, नागपुर में करीब 14,200 यूनिट और हैदराबाद व चेन्नई में लगभग 14,100 यूनिट सालाना जनरेशन होती है। वहीं अहमदाबाद जैसे हाई सोलर इररेडिएशन वाले शहरों में 10KW सिस्टम से 15,200 यूनिट तक बिजली मिल सकती है जो अपने आप में काफी शानदार है।

10KW Solar System के लिए रूफ स्पेस और पैनल की जरूरत

अब बात करते हैं इंस्टॉलेशन की तैयारी की। अगर आप 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपकी छत पर लगभग 800 स्क्वायर फीट की साफ और शैडो-फ्री जगह होनी चाहिए। छत पर किसी भी तरह की छाया, पानी की टंकी या पेड़ सिस्टम की परफॉर्मेंस को कम कर सकते हैं, इसलिए प्लानिंग बहुत जरूरी है।

पैनल की संख्या पैनल की वॉट क्षमता पर निर्भर करती है। आजकल हाई एफिशिएंसी 540W मोनो पर्क हाफ कट बाइफेशियल सोलर पैनल्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है। 10KW का मतलब होता है 10,000 वाट और अगर इसे 540 वाट से डिवाइड करें तो करीब 18.5 पैनल्स की जरूरत पड़ती है। चूंकि आधा पैनल नहीं लगाया जा सकता, इसलिए राउंड ऑफ करके लगभग 19 सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं।

नई GST के बाद 10KW Solar System की कीमत कितनी है?

GST रिफॉर्म्स के बाद सोलर सिस्टम की कीमत में सीधी राहत देखने को मिली है। अलग-अलग शहरों में GST से पहले और बाद की कीमतों की तुलना करने पर यह साफ दिखता है कि करीब 24,000 से 26,000 रुपये तक की सीधी बचत उपभोक्ताओं को मिल रही है। नीचे दिए गए टेबल में GST और सब्सिडी के बाद 10KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की फाइनल कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

शहरGST व सब्सिडी के बाद अनुमानित कीमत
दिल्ली₹4,56,000
लखनऊ₹4,43,000
अहमदाबाद₹4,64,000
नागपुर₹4,75,000
भोपाल₹4,79,000
चेन्नई₹4,69,000
हैदराबाद₹4,91,000
बेंगलुरु₹5,35,000
जयपुर₹5,11,000

यह कीमतें बेस वेरिएंट के लिए हैं और इनमें पैनल ब्रांड, इन्वर्टर टाइप, माउंटिंग स्ट्रक्चर, डिस्कॉम चार्ज और इंस्टॉलेशन कॉम्प्लेक्सिटी के अनुसार थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है।

10KW Solar System पर Subsidy और 25 साल की Saving

अगर आप पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 10KW सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको केंद्र सरकार से अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है। सब्सिडी का स्ट्रक्चर ऐसा है कि 3KW या उससे बड़े सिस्टम पर मैक्सिमम ₹78,000 ही मिलता है, यानी 10KW पर भी इससे ज्यादा नहीं मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में स्टेट गवर्नमेंट की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी भी मिल सकती है, जिससे कुल लागत और कम हो जाती है।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि सब्सिडी सिर्फ ऑन-ग्रिड और DCR यानी डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट पैनल्स पर ही मिलती है। इंपोर्टेड पैनल्स या ऑफ-ग्रिड सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता।

लंबे समय की बात करें तो 10KW सोलर सिस्टम असली कमाल दिखाता है। नागपुर जैसे शहरों में यह सिस्टम 25 सालों में 60 लाख रुपये से ज्यादा की बिजली बचत कर सकता है और सिर्फ 2 से ढाई साल में अपनी लागत निकाल देता है। भोपाल, चेन्नई और अहमदाबाद में 35 से 40 लाख तक की बचत संभव है, जबकि दिल्ली और लखनऊ में भी 20 से 25 लाख रुपये तक की सेविंग हो सकती है। कुल मिलाकर, नई GST व्यवस्था और सब्सिडी के साथ 2026 में 10KW सोलर सिस्टम लगवाना न सिर्फ पर्यावरण के लिए, बल्कि आपकी जेब के लिए भी एक बेहतरीन फैसला साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े – 👉 TATA ने घटाई कीमत! अब 30,000 कम में लगाएं 1kW Solar System और चलाए घर के सभी उपकरण

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon